महिला आरआई और पटवारी सहित आवेदक से की मारपीट

                                   महिला आरआई और पटवारी से मारपीट

 

नरसिंहपुर- जिले में बुधवार को तहसीलदार के आदेश पर ग्राम खमरिया में सीमांकन की कार्रवाई करने गईं महिला आरआई व हल्का पटवारी के साथ ग्रामीणों ने जरीब छुड़ाई और गलियां बकते हुए जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने इस दौरान सीमांकन का आवेदन देने वाले पक्ष के लोगों से भी मारपीट की। अमला जिन वाहनों से गया था उनमें तोडफ़ोड़ की। घटना की शिकायत स्टेशनगंज थाना में दर्ज कराई गई है। घटना से पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है।

घटना में आरआइ मंजू विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे खमरिया में सीमांकन कार्रवाई करने वह टीम के साथ पहुंची थीं। साथ में हल्का पटवारी प्रमोद सिंह राजपूत, कोमल सिंह राजपूत, ग्राम कोटवार बसंत मेहरा सहित आवेदक पक्ष के लोग थे।जैसे ही सीमांकन कार्य शुरू किया और खमरिया गांव की ओर जरीब लेकर पहुुंचे तो राजकुमार पिता कालूराम यादव खमरिया, गेंदालाल पिता लालसिंह यादव,पार्वती उर्फ चंदा बाई पति गेंदालाल यादव खमरिया ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। हाथ से जरीब छुड़ाकर फेंक दी और गालियां देते हुए धक्का-मुक्की करते हुए चोट पहुंचाई। सीमांकन कार्य बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।

गेंदालाल ने आवाज देकर और लोगों को बुलाया तो हरप्रसाद पिता लालसिंह, हरि वल्द गिंदू यादव, संदीप यादव आए और सीमांकन कार्य में लगे हल्का पटवारी को गालियां बकते हुए जरीब छुड़ा कर फेंक दी। मारपीट की जिससे हल्का पटवारी प्रमोद सिंह राजपूत के पीठ पर मुंदी चोटें आई। चंदाबाई, जीजीबाई ने आवेदिका वर्षा बजाज से मारपीट की, गालियां दी। हरि यादव ने लोहे के पाइप से और संदीप यादव ने लाठी एवं लात घूंसो से रिषि बजाज एवं अंश रजक के साथ मारपीट की। हरि व संदीप ने मौके पर खड़ी राजेश मिश्रा की कार क्रमांक एमपी 66 सी 6438 में तोडफ़ोड़ कर दी। घटना के बाद अमले ने कार्य बंद करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और थाना पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार संजय मसराम मौके पर पहुंचे और अमले से जानकारी ली।घटना से आक्रोषित पटवारियों सहित पीडि़त आरआई व हल्का पटवारी थाना में करीब शाम पांच बजे तक मामले में एफआइआर की कार्रवाई चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *