मध्‍यप्रदेश असिस्‍टेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड

एम.पी.पी.एस.सी. असिटेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड – मध्‍य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सरकारी  प्रोफसर बनने के चाह रखने वाले अ‍भ्‍यर्थियों के लिये मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्‍यप्रदेश में असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिये आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया था। जिसकी परीक्षा 9 जून  से शुरू होने जा रही है। इसके लिये एम.पी.पी.एस.सी.असिटेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड डाउनलोउ होना प्रारंभ हो गये है। जो https://mppsc.mp.gov.in/ से डाउनलोड किये जा सकते है।

मध्‍यप्रदेश असिस्‍टेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड

एम.पी.पी.एस.सी. असिटेंट प्रोफेसर परीक्षा दिनांक- आयोग द्वारा उच्‍च शिक्षा विभाग, मध्‍य प्रदेश शासन हेतु सहायक प्राध्‍यापकों एवंं ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी के के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किये गये थे। जिसमें वनस्‍पति विज्ञान, वाणिज्‍य, अंग्रेजी, हिन्‍दी, इतिहास, गृहविज्ञान, गणित, संस्‍कृत, ग्रंंथपाल, क्रीड़ाअधिकारी विषयों पर परीक्षा आयोजित होने जा रही है जो दिनांक 9 जून से आयोजित होगी।
एम.पी.पी.एस.सी. असिटेंट प्रोफेसर परीक्षा केन्‍द्र- आयोग द्वारा इंंदौर, भोपाल, ग्‍वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल, उज्‍जैन केन्‍द्रो पर परीक्षा आयोजित की जायेगी।
एम.पी.पी.एस.सी. असिटेंट प्रोफेसर परीक्षा पद्वति- आयोग द्वारा परीक्षा ऑफलाइन पद्वति (OMR Sheet आधारित ) होगी। प्रथम प्रश्‍न पत्र (सामान्‍य अध्‍ययन) समय 10:00 AM से 11:00 AM, द्वितीय प्रश्‍न पत्र 01:00PM से 04:00 PM से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *