नरसिंहपुर- जिले के एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुये पकड़ा। इंजीनियर ने बिल कम करने के लिए किसान से दस हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त में कर दी तथा लोकायुक्त टीम ने नरसिंहपुर के ग्रामीण जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामला- नरसिंहपुर विद्युत विभाग के ग्रामीण जूनियर इंजिनियर नागेंद्र सिंह ने मगरधा निवासी केदार पटेल से बिल कम करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी और मामला 10 हजार में तय हुआ। जिसकी शिकायत किसान केदार पटेल ने लोकायुक्त में की और लोकायुक्त पुलिस ने एई नागेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त अधिकारी सुलेखा सिंह परमार ने बताया कि शिकायतकर्ता केदार पटेल मगरधा नरसिंहपुर ने शिकायत की थी कि उसके खेत में 2 मीटर थे तो जूनियर अभियंता ग्रामीण नागेंद्र सिंह ने जाकर मीटर देखा और ऑनलाइन बिजली चोरी का केस बना दिया था, इसका जुर्माना डेढ़ लाख रूपए है एवं मामले को रफा दफा करने के लिए 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें आज जूनियर इंजिनियर नागेंद्र सिंह को 10 हजार रूपये लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा।