नरसिंहपुर – जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नर्मदा के सोकलपुर घाट पर नहाते समय दो सगे भाई बहन की मौत हो गई। बल्कि साथ में डूबे एक दो बच्चों को बचा लिया गया।
सोकलपुर घाट में नहाने के दौरान डूबने से 8 और 12 वर्षीय भाई बहन की भाई बहन की मौत हो गई। दोनों शवो का परीक्षण गाडरवारा सिविल अस्पताल में कराया गया है। साईंखेड़ा पुलिस के अनुसार ग्राम खुर्सीपार निवासी हर्षिता गुर्जर पिता दशरथ गुर्जर 12 वर्ष और 10 वर्षीय भाई हर्षित गुर्जर की डूबने से मौत हुई है। जबकि इनके साथ नहा रहे एक दो बच्चों को डूबने से बचाया गया है।
साईंखेड़ा थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रातः 7 से 8 के आसपास कुछ परिवार के लोग नर्मदा स्नान करने आए थे और वहां पर नंबर स्नान के बाद जब वह अपना खाने पीने का कार्यक्रम कर रहे थे तब बच्चे फिर से नर्मदा में नहाने चले गए और एक ही परिवार के दो बच्चे पानी के बहाव में बह गये और हर्षित और हर्षिता की मौत हो गई, बच्चों का शव परिक्षण गाडरवारा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।