मंत्री श्री सिंह डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती हुए शामिल। 

गाडरवारा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती 

 

Narsinghpur। शिक्षा मंत्री व परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कहा कि भीमराव अम्बेडकर जी हमारे लिए स्मरणीय ही नहीं बल्कि प्रेरणा के स्रोत हैं। सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करते हैं और सचेत भी करते हैं। उन्होंने अपनी कार्य पद्धति से पूरी दुनिया में छाप छोड़ी है, उस कार्य पद्धति से आगे चलने के लिए प्रेरणादायी रूप में काम करते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र भारत है। आज लोगों में समानता का अधिकार है, समरसता का भाव है। हर व्यक्ति को समानता का दर्जा और बराबरी का अधिकार है। उक्ताशय के विचार मंत्री श्री सिंह कृषि उपज मंडी गाडरवारा में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज डॉ. भीमराव अम्बेडर जी के योगदान और स्मृतियों को याद करने का अवसर है। उन्होंने जो कल्पना की थी उन कल्पनाओं को संकल्पित भाव से आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने का अवसर है। डॉ. अम्बेडकर ने कहा था कि देश में मानव अधिकार की स्थापना होनी चाहिये इस संकल्प को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि देश में छुआछूत और जातिवाद समाप्त होना चाहिये, जिस पर हमारा समाज आगे बढ़ चला है। उनका सपना था कि हर वर्ग को शिक्षा में समान अधिकर हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा को मुफ्त में शिक्षा के अधिकार के तहत देश में हर बच्चे को फ्री में शिक्षा देने का काम किया जा रहा है।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्की छत देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने बजट में प्रावधान कर देश में वंचित गरीब परिवारों की छत्त को पक्का किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गरीब व वंचित परिवारों के प्रत्येक को घर को पक्की छत न मिल जाये, तब तक यह योजना निरंतर चालू रहेगी। हमें शिक्षा दी गई है कि इस देश में कोई जाति व अमीर- गरीब छोटा- बड़ा नहीं होता, सब बराबर हैं। सभी को कंधे से कंधा मिलकर देश की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिये। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे शिक्षा, व्यवसाय और कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए सरकार की योजनाओं का लाभ लेते रहें।

      मंत्री श्री सिंह ने गाडरवारा शहर में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर बात कहीं। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में गाडरवारा के तालाब को और अच्छा बेहतर बनाया जायेगा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भी यहाँ स्थापित की जायेगी।

       पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक व श्रीमती साधना स्थापक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा, श्री राम स्नेही पाठक, श्रीमती वंदना पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, सर्व समाज गाडरवारा के अध्यक्ष श्री भैयाराम जाटव, समिति के अन्य सदस्य, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *